जॉब देने वाले बनें स्पोर्ट्स के विद्यार्थी
सोनीपत, 28 मई (हप्र)
हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के कुलपति पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि आज खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह शिक्षा, विज्ञान, तकनीक और मीडिया से जुडक़र युवाओं के लिए करियर के नये द्वार खोल रहे हैं। कुलपति अशोक कुमार बुधवार को विश्वविद्यालय में आयोजित ‘प्ले, परफॉर्म, प्रोस्पर करियर इन स्पोर्ट्स’ पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी के दौरान कही। इस विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. विक्रम सिंह ने खेल में करियर को लेकर विस्तार से जानकारी दी। चितकारा यूनिवर्सिटी, राजपुरा से आए मीडिया विभाग के डीन प्रो. आशुतोष मिश्रा ने मीडिया एवं जनसंचार में करियर की संभावनाओं के बारे में बताया। इस विचार गोष्ठी का आयोजन प्रो. योगेश ठाकुर द्वारा किया गया। कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि खेल सम्मान, पहचान और आत्मनिर्भरता का माध्यम है। अब खिलाड़ी न केवल रोजगार की तलाश में हैं, बल्कि वे खुद एंटरप्रेन्योर, टेक्नोलॉजिस्ट और मोटिवेशनल लीडर बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्पोटर्स टेक्नोलॉजी, इक्विपमेंट डिज़ाइन और फिटनेस स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में भी अपार अवसर हैं। उन्होंने कहा कि हमें जॉब लेने वाला नहीं, जॉब देने वाला बनना होगा। कार्यक्रम में डॉ. विवेक, डॉ. ज्योति (डीन) मौजूद रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने करिअर से संबंधित विशेषज्ञों से सवाल-जवाब किए, जिनके विशेषज्ञों द्वारा विस्तार और सरल अंदाज में जवाब दिए गये।