खेल विभाग का 39 लाख का बिल बकाया, बिजली निगम ने भेजा कनेक्शन काटने का नोटिस
सोनीपत, 28 अप्रैल (हप्र)
खिलाड़ियों को बड़े-बड़े सपने दिखाने वाला खेल विभाग बजट के अभाव से इस कदर जूझ रहा है कि उसके पास बिजली के बिल जमा करने तक के पैसे नहीं हैं। खेल विभाग के अधिकारियों के बार-बार आश्वासन देने के बावजूद करीब 39 लाख रुपये का बिल जमा नहीं हो पाया, जिस कारण बिजली निगम ने सेक्टर-4 स्टेडियम और सुभाष स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मुख्यालय को स्थिति से अवगत कराया गया।
करीब 11 साल पहले सेक्टर-4 स्थित उच्च स्तरीय अभ्यास के लिए राजीव गांधी खेल परिसर का निर्माण किया गया था, जहां हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ और एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनाया गया। रात के समय अभ्यास के लिए रोशनी की भी व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब बजट के अभाव में बिजली के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार, सेक्टर-4 स्टेडियम का करीब 31 लाख रुपये और सुभाष स्टेडियम (खेल विभाग कार्यालय) का करीब 8 लाख रुपये का बिल बकाया है।
कोट...
खिलाडिय़ों के अभ्यास में किसी प्रकार की कोई कमी न आए, इसके लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। बिजली निगम के नोटिस की जानकारी मुख्यालय को दी गई थी। बजट जारी हो चुका है और जल्द ही बिल जमा कर दिया जाएगा। आचार संहिता के कारण बजट जारी करने में देरी हुई थी।
-मनोज कुमार, जिला खेल अधिकारी, सोनीपत