सोनीपत नगर निगम का 578 करोड़ का बजट मंजूर
सोनीपत, 7 अप्रैल (हप्र)
नगर निगम की बैठक में नये वित्त वर्ष के लिए 578 करोड़ रुपये का बजट पास किया। यह पिछले साल के मुकाबले 28 करोड़ रुपये अधिक है। इसमें शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी मद शामिल किया गया है। निगम ने नये वित्त वर्ष में 345 करोड़ रुपये से अधिक की आय जुटाने का लक्ष्य रखा है। बजट को निगमायुक्त हर्षित कुमार और मेयर राजीव जैन ने प्रस्तुत किया जिससे सर्वसम्मति से पास किया गया।
नगर निगम कार्यालय में सोमवार शाम को आयोजित बैठक की शुरुआत में कुल 564 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था, लेकिन शहर के विकास से संबंधित कुछ और सुझाव शामिल कर बजट 578 करोड़ रुपये तक बढ़ाकर इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया। निगम ने अपने संसाधनों से 345 करोड़ 67 लाख 93 हजार रुपये आय के रूप में अर्जित करने का लक्ष्य रखा। सबसे अधिक आय 95 करोड़ रुपये सरकारी ग्रांट से प्राप्त होंगी। वेतन और भत्तों के रूप में 62 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बैठक के दौरान विधायक निखिल मदान, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा व डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत के अलावा पार्षद भी मौजूद रहे।
सभी वार्डों में समान विकास कार्याें का आश्वासन
बैठक के दौरान अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर पार्षदों ने रोष जताया। पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि चहेते पार्षदों के कुछ वार्डों में अधिक काम करवाए जा रहे हैं। वहीं दूसरे वार्डों में बार-बार कहने पर भी काम नहीं करवाए जा रहे। जिस पर मेयर राजीव जैन ने आश्वासन दिया कि अब सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों व पार्षदों के बीच बहस भी हुई।
बजट की शुरुआत 311 करोड़ रुपये के ओपनिंग बैलेंस (प्रारंभिक शेष) से हुई है। बजट में 31 मार्च, 2026 तक 68.36 करोड़ रुपये क्लोजिंग बैलेंस (समापन शेष) रहने का अनुमान है। विभिन्न निधियों में निगम फंड से 70.46 करोड़ रुपये और ग्रांट फंड से 72.13 करोड़ रुपये बनते हैं। इसके अतिरिक्त एफडी से 158 करोड़ रुपये की राशि बनती है। वित्त वर्ष में संपत्ति की बिक्री से 100 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया है। फीस और अन्य शुल्क के रूप में 25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की जाएगी। वहीं, विज्ञापन से 2.50 करोड़, ट्रेड लाइसेंस फीस के रूप में एक करोड़ रुपये व भवन मंजूरी, यार्ड फीस, सर्वे फीस सहित अन्य मदों से 21.63 करोड़ रुपये की कमाई करेगा। ऐसे ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी 20 करोड़ रुपये की आय अर्जित करेगा। जुर्माना और कंपाउंडिंग फीस के तौर पर 4.85 करोड़ रुपये कमाएगा।
गृहकर 40 करोड़ रूपये, स्टांप ड्यूटी 40 करोड़, प्रॉपर्टी की लीज 10 करोड़, प्रापर्टी का किराया 5 करोड़, लेबर सेस 56 करोड़, यूजर चार्ज 62 करोड़, फायर टैक्स 2 करोड़ व इलेक्ट्रिसिटी टैक्स की मद में 2 करोड़ रूपये की आय अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है।