ज्वेलरी की दुकान पर लूट मामले का छठा आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 4 मार्च (हप्र)
बीती 7 जनवरी को हूडा मार्केट सेक्टर-7 स्थित तरुण ज्वेलर्स की दुकान में नकाबपोशों द्वारा हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने मामले के छठे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी विकार अहमद निवासी गांव सहसपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है, जिसको अपराध शाखा की टीम ने सीलमपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसको पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अहमद निवासी गांव चुचैला कलां जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व मुबीन उर्फ बबलू निवासी लक्ष्मी नगर गजरोला उत्तर प्रदेश को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। मुबीन से 14200 रुपये व एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। वहीं आरोपी मोहम्मद अहमद से 13500 रुपये बरामद किए गए है। पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो सभी पुलिस रिमांड पर हैं।