Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशाखोरी के खिलाफ लामबंद हुए सरपंच, 3 के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

सफीदों, 26 मई (निस) उपमंडल सफ़ीदों के गांव आफताबगढ़ में सरपंच कुलदीप सिंह के निवास पर आज कई गांवों के सरपंचों व कुछ अन्य ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमे इस गांव में खुली नशाखोरी का विरोध करते हुए आंदोलन खड़ा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सफीदों, 26 मई (निस)

उपमंडल सफ़ीदों के गांव आफताबगढ़ में सरपंच कुलदीप सिंह के निवास पर आज कई गांवों के सरपंचों व कुछ अन्य ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमे इस गांव में खुली नशाखोरी का विरोध करते हुए आंदोलन खड़ा करने का एेलान हुआ। इस मौके पर खंड सरपंच एसोसिएशन के प्रधान नरवैल सिंह, धर्मगढ़ गांव के सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा व कई अन्य गांवों के सरपंच मौजूद थे।

Advertisement

मेजबान गांव के सरपंच कुलदीप ने उनके गांव में नशाखोरी बारे कहा कि कई लोग नशे का खुला धंधा कर रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और इलाके में अपराध बढ़ रहा है। कुलदीप सिंह ने नशा तस्करों पर कार्रवाई कराने को अन्य सरपंच साथियों से मदद मांगी। इस पर उपस्थित सरपंचों ने उनका समर्थन किया। इस गांव के तीन व्यक्तियों पर नशे का धंधा खुले तौर पर करने का आरोप लगाया। सरपंचों ने जींद के पुलिस अधीक्षक के नाम उक्त तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की प्रति भी दिखाई जिस पर मलिकपुर, रोढ।व खरकड़ा के सरपंचों व 33 अन्य लोगों के हस्ताक्षर थे। मूल शिकायत पुलिस को भेज दी बताई गई।

Advertisement
×