Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सफाई कर्मचारी यूनियन ने मेयर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद, 4 अप्रैल (हप्र) नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर के नेतृत्व मेयर प्रवीण बत्रा जोशी से मुलाकात कर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से श्रीनंद ढकोलिया,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में शुक्रवार को नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी को मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए। साथ हैं श्रीनंद ढकोलिया व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 4 अप्रैल (हप्र)

नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर के नेतृत्व मेयर प्रवीण बत्रा जोशी से मुलाकात कर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से श्रीनंद ढकोलिया, गुरुचरण खाण्डिया, महेन्द्र कुड़िया, जितेन्द्र छाबड़ा, राजवीर चिण्डालिया, नरेश भगवाना, चाचा प्रेमपाल, हरी सिंह खाण्डिया, रघुबीर चौटाला, दान सिंह, बल्लू चिण्डालिया, महिला नेता ललिता, शकुन्तला सहित अन्य कर्मचारी नेता शामिल रहे।

Advertisement

ज्ञापन के संदर्भ में प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने मेयर को बताया कि फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र की आबादी काफी बढ़ गई है और निगम क्षेत्र में 24 गांवों को भी सम्मिलित किया गया है। नगर निगम में कच्चे व पक्के कर्मचारियों को मिलाकर कुल 2980 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं तथा नये दो हजार सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 2000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए ताकि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके।

बालगुहेर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में एक ट्रैक्टर और चार कर्मचारी होने चाहिए जिससे की वार्ड के प्रत्येक खत्ते से कूड़ा सही समय पर उठ सकें। उन्होंने सफाई के संसाधन जैसे जेसीबी, हाईवा ट्रक, झाड़ू, कोल्ची, डण्डे, कस्सी, कूड़े उठाने के लिए ई-रिक्शे, हाथ रेहड़ी दिलवाने की मांग की, ताकि सफाई व्यवस्था इन्दौर की तर्ज पर हो सके। प्रधान बलवीर बालगुहेर ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फेंके। सभी मांगों को सुनने के बाद मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इन सभी समस्याओं को लेकर जल्द निगमायुक्त के साथ बैठक कर इनका निपटान करेंगी। इस मौके पर अन्य के अलावा राजेश कामां, विजयपाल चिण्डालिया, विनोद उज्जीनवाल, विक्की हंस, नैन सिंह, महेन्द्र बाल्मीकि, धर्म सिंह मुल्ला, रविन्द्र टांक, राकेश मेंडवाल, अरुण शेरिया, सोनू मेंढवाल, जितेन्द्र बेनीवाल, अमित बोहत, विजय चिण्डालिया, संजय चिण्डालिया, दीपक राजपूत, विरेन्द्र टांक, दीपक बोहत, महिला नेता सत्तो देवी, कविता, गीता, राजवती मौजूद रहे।

Advertisement
×