रोटरी क्लब ने गांव भनकपुर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
बल्लभगढ़, 9 मार्च (निस)
रोटरी क्लब द्वारा गांव भनकपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिये हरियाणा पुलिस एडीजीपी एवं एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ आलोक मित्तल ने मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ठ अतिथि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत रहे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल का स्वागत पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया, जीतन रावत, जगविंदर रावत और कैप्टन सुरेश फौजी ने फूलमाला पहनाकर किया। इस मौके पर थाना प्रबंधक सेक्टर-58 सहित पुलिस कर्मियों व अन्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कैंप में 126 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जिसमें गांव की महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
आलोक मित्तल ने कहा कि गांव भनकपुर में हम कई सालों से कैंप लगा रहे हैं। रक्तदान के क्षेत्र में भनकपुर निवासी अपनी योगदान बखूबी कर रहे हैं। पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया ने बताया कि उन्होंने खुद 18 वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि पहली बार रक्तदान करने पहुंची फरीदाबाद निवासी मानसी गौरांग और अश्वनी मढ़ोतिया ने रक्तदान कर महिला दिवस पर मिसाल पेश की। साथ 161 लोगों की आंखों की जांच हुई। जरूरतमंद को फ्री दवाई और चश्मे दिए गए। 25 महिलाओं की मैमोग्राफी टेस्ट के जरिए ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई। 152 लोगों की जनरल फिजिशियन डॉ शिशिर गुप्ता और लेडी डॉक्टर रेखा चौधरी ने महिला संबंधी बीमारी जांच की। शिविर में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट अध्यक्ष अजय गुप्ता, वरिष्ठ सीए तरुण गुप्ता, नेपालदास नागपाल, वीडी गुप्ता, दीपक प्रसाद, कृपाल रावत, पूर्व सरपंच डालचंद रावत, कन्हैया चौकीदार, साईं पात्रा, जसवंत तेवतिया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।