रोहित मर्डर केस : बीस हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में काबू
गुरुग्राम, 6 अप्रैल (हप्र)
हत्या के केस में भगोड़े आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया है। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गोलियां चला दी, जिस पर जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की पहचान सुमित (22) निवासी गांव खेड़ा खुर्रमपुर जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी से बाइक, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस व चार खाली खोल बरामद किए गए हैं।
एसआई मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि फर्रुखनगर क्षेत्र में हुई रोहित की हत्या मामले में 20 हजार रुपये का इनामी आरोपी सुमित बाइक पर गांव खेड़ा खुर्रमपुर की तरफ जा रहा है। टीम ने फर्रुखनगर मिनी बाईपास पर आरोपी को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा और बाइक गिर गई। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। एक गोली पुलिस कर्मचारी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर में लगी। पुलिस टीम ने भी जवाब में गोलियां चलाई। एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी। इस पर वह जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।