रेवाड़ी : नॉन मेडिकल में जैन स्कूल की हिमांशी अव्वल
रेवाड़ी, 13 मई (हप्र)
सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। जैन पब्लिक स्कूल का परिणाम सराहनीय रहा। नॉन मेडिकल संकाय की हिमांशी 97.6 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रही। कला संकाय की निधि यादव ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा इसी संकाय की कनिष्का शर्मा ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि नॉन मैडिकल में नमित जैन 94.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा मेघा महेश्वरी व प्राची अग्रवाल 94 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। कला संकाय में निधि यादव 96.6 प्रतिशत अंक लेकर पहले, कनिष्का शर्मा 96.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा इशानवी अरोड़ा 96 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय में चहक अग्रवाल 96.2 प्रतिशत अंक लेकर पहले, खुशी अग्रवाल 95.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा प्राची अग्रवाल 95 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। मेडिकल संकाय में धानवी 90.8 प्रतिशत अंक लेकर पहले, रितिका 89 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा रुही 87 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।
वहीं दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी 173 विद्यार्थी सफल रहे। अंश अग्रवाल ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला, तेजस जैन ने 98.2 अंक लेकर दूसरा तथा किंशुक गोयल ने 98 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया।