Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलभराव वाले प्रत्येक प्वाइंट पर अफसरों की तय की जाए जिम्मेदारी

फील्ड में उतरे उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, बोले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शनिवार को बारिश में संभावित जगहों पर जल भराव को लेकर प्रबंधों की समीक्षा करते राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 3 मई (हप्र)

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश के उपरांत शहर के प्रमुख स्थानों पर जलभराव की स्थिति व उसके निवारण की दिशा में संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का आज स्वयं फील्ड में उतरकर जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री के इस निरीक्षण दौरे में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, निगम आयुक्त अशोक गर्ग सहित नगर निगम गुरुग्राम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को सिकंदरपुर, सेक्टर 27, 28, 43, 51, 54, 56, शिव नादर स्कूल रोड, वजीराबाद, आर्टिमिस अस्पताल रेड लाइट, मैफील्ड गार्डन, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, मार्बल मार्किट सेक्टर 34, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर, मानेसर ड्रेन, गाडोली कलवर्ट, बसई चौक, माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर 31 अटलांटिस रोड तथा राजीव चौक स्थानों का दौरा कर निगम आयुक्त अशोक गर्ग तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुरुग्राम में जलभराव वाले प्रत्येक चिन्हित स्थान पर एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें ताकि बरसात के समय इन स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सरकार के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

राव नरबीर ने कहा कि कोई अधिकारी तबादले का बहाना बनाकर बच नहीं सकता। पिछले अधिकारी की जगह जो भी नया अधिकारी आएगा उसे भी संबंधित जलभराव वाले प्वाइंट की लिखित में जिम्मेदारी लेनी होगी। इसके लिए सभी को सामूहिक रूप से अगले दो महीनों में धरातल पर गंभीरता से कार्य करना होगा।

एक महीने में बंद हों मीट की अवैध दुकानें

राव के निरीक्षण दौरे में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में काफी संख्या में मीट की दुकानें हैं जोकि अपनी दुकानों के कूड़े को सीधे ड्रेनेज अथवा सीवरेज में डाल रहे हैं। इससे ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक होने के साथ बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। कैबिनेट मंत्री ने लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले एक महीने में ऐसे स्थानों पर सभी अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाएं।

Advertisement
×