ढाणा रोड क्षेत्रवासियों ने की पेयजल की सुचारू सप्लाई व ब्रेकर बनवाने की मांग
भिवानी, 3 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय दादरी गेट ढाणा रोड क्षेत्र में पेयजल की सुचारू सप्लाई एवं सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की मांग को लेकर धानक समाज के प्रधान भगवानदास कालिया के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने वीरवार को समाधान शिविर में शिकायत दर्ज करवाई। क्षेत्रवासियों ने कहा कि पेयजल सप्लाई सुचारू न होने के कारण लोग पानी की बूंद को तरस गए हैं, जिसके चलते उन्हें रोजमर्रा के कार्यो में भारी परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि दादरी गेट ढाणा रोड पर करीब एक वर्ष से पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं है। वहीं, उन्होंने कहा कि शहर के रोहतक गेट, दादरी गेट, ढाणा रोड, बावड़ी गेट, हनुमान गेट, महम गेट, हांसी गेट, घंटाघर, मार्गों पर स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिसके चलते यहां सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ऐसे में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इन मार्गो पर ब्रेकर बनाए जाने की जरूरत है।
इस अवसर पर बिरमा, रीतू, ममता, भागवंती, आरती, मीरा देवी, रोशनी, सुदेश, राज इंदौरा, अशोक डाबला, अनिल डाबला, सुरेंद्र इंदौरा, अनिल पेंटर, संतलाल, कमलेश चावला, प्रवेश इटकान, शारदा इटका, सुदेश, राज नागर, मदन नागर, जसवंत डाबला, मनोज इंदौरा, विनोद लडवाल, सज्जन, मीरा बड़गुज्जर सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।