Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राव नरबीर ने स्थानीय लोगों के साथ सुनी पीएम के ‘मन की बात’

गुरुग्राम, 27 अप्रैल (हप्र) उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज अपने कार्यालय पर नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 27 अप्रैल (हप्र)

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज अपने कार्यालय पर नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम किसी भी लोकतांत्रिक देश का सबसे बड़ा संवाद का कार्यक्रम है। जिसे हमारे देश के नागरिकों ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है।

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा तथा हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।

पर्यावरण मंत्री ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर इस अभियान के तहत देशभर में मां के नाम पर 140 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सार्थक अभियान आम जनमानस के बीच एक गहरी पैठ बना चुका है। यह ऐसा अभियान है जिसे बिना किसी लक्ष्य के जितना आगे ले जाया जाएगा। हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए यह उतना ही हितकारी होगा।

राव नरबीर सिंह ने पीएम द्वारा कार्यक्रम में किसानों द्वारा कर्नाटक के मैदानी इलाकों में सेब उगाने के प्रयासों का जिक्र कर प्रदेश के किसानों इन प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए परंपरागत खेती को छोड़कर खेती में नवाचार तथा नए प्रयोगों को अपनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को खेती में जोखिम से मुक्त रखने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियांवित की जा रही है।

Advertisement
×