Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में तिरंगा यात्रा को लेकर राव इंद्रजीत ने दिये दिशा-निर्देश

गुरुग्राम, 14 मई (हप्र) भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत आतंकियों और पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। सेना के इस अद्भुत पराक्रम और शौर्य को सम्मान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के जिला अध्यक्षों के साथ आनलाइन बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 14 मई (हप्र)

भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत आतंकियों और पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। सेना के इस अद्भुत पराक्रम और शौर्य को सम्मान देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों और जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के जिला अध्यक्षों गुरुग्राम, मानेसर, रेवाड़ी और नूंह के साथ बैठक कर तिरंगा यात्रा की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा को आमजन के मध्य ले जाने व सेना के पराक्रम को सलाम और युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने चारों जिलाध्यक्ष को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में जन जागरण का माध्यम बनने जा रही इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता रहे।

Advertisement

यह होगा शेड्यूल : राव ने बताया कि 16 मई को गुरुग्राम के मानेसर में इस यात्रा का आयोजन होगा। जिसमें वे स्वयं भाग लेंगे। इसी प्रकार 17 मई को बादशाहपुर विधानसभा, 18 मई को गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र एवं रेवाड़ी जिला मुख्यालय तथा नूंह जिला मुख्यालय पर 16 मई को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

Advertisement
×