फोन पर फिरौती मांगी, पीड़ित के पूर्व ड्राइवर समेत 2 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 3 जून (हप्र)
एक व्यक्ति को मोबाइल पर कॉल करके 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने शिकायतकर्ता के पूर्व ड्राइवर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस केस में दो आरोपियों को काबू किया गया है। पुलिस के अनुसार 31 मई को पुलिस थाना फर्रुखनगर में पीडि़त द्वारा यह शिकायत दी गई थी कि उसे 16 मई की रात को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे 20 लाख रुपये की मांग की। साथ ही कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो 10 दिन के बाद उसे मार देगा। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस टीम ने फोन करके धमकी देने वाले आरोपी को उसके साथी आरोपी सहित फर्रुखनगर से काबू करके गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान रजत निवासी गांव बनाबई, ईटावा (उत्तर-प्रदेश) व पारस उर्फ श्यामू निवासी नंगला बरी सफई (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रजत शिकायतकर्ता के पास वर्ष 2022-23 में ड्राइवर की नौकरी करता था। वह जानता था कि शिकायतकर्ता की अच्छी आमदनी है तो उसने अपने साथी आरोपी पारस का मोबाइल फोन से इस वारदात को अंजाम दिया।