राई : फैक्टरी में लगी आग, 8 घंटे बाद पाया काबू
सोनीपत, 22 मई (हप्र)
राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुप्रीम ग्लो प्रिंटिंग सॉल्यूशन फैक्टरी फैक्टरी में बृहस्पतिवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्टरी के आसपास धुएं का गुबार छा गया। आग दो अन्य फैक्टरी की तरफ बढ़ी तो अग्निशमन विभाग की टीम ने समय रहते उन पर काबू पा लिया। करीब 8 घंटे बाद प्रिटिंग फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाया गया।
राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुप्रीम ग्लो प्रिंटिंग सॉल्यूशन में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। आग लगी देख मामले की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। सुबह करीब 8 बजे सूचना मिलने पर सोनीपत से अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रिंटिंग फैक्टरी में कागज, थिनर व केमिकल होने के चलते आग तेजी से फैलती चली गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने पानीपत के समालखा, झज्जर के बहादुरगढ़ और रोहतक से दमकल की एक-एक गाड़ी बुलवाई। करीब 8 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
तेजी से भड़की आग
अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि आग तेजी से भड़की और साथ लगती दो अन्य फैक्टरियों की तरफ बढ़ने लगी। इस पर एहतियात बरतते हुए तुरंत कार्रवाई की गई और दोनों फैक्टरियों तक आग नहीं पहुंचने दी गई। आग लगने के कारणों का पता पूरी जांच के बाद लग सकेगा।
आसमान में फैल गया था धुएं का गुबार
आग लगने के बाद आसमान में धुएं का गुबार फैल गया था। दूर तक आग लगने का पता लगने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को घटनास्थल से लोगों को हटाया।