Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संघीय ढांचे पर चोट कर रहा पंजाब : रामपाल माजरा

जींद में इनेलो ने पंजाब के खिलाफ किया प्रदर्शन, फोड़े खाली मटके
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा।  -
Advertisement
जींद, 6 मई (हप्र)पंजाब द्वारा हरियाणा के हिस्से का पानी भाखड़ा डैम से रोके जाने के विरोध में मंगलवार को इनेलो ने जींद में धरना दिया और प्रदर्शन किया। धरने और प्रदर्शन के बाद डीसी मोहम्मद इमरान रजा को मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि भाखड़ा डैम से हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाने के लिए केंद्र सरकार खुद हस्तक्षेप करे।

इनेलो कार्यकर्ता मंगलवार सुबह जींद के गोहाना रोड पर लघु सचिवालय परिसर के बाहर जमा हुए। यहां लगभग 1 घंटे तक इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू के नेतृत्व में धरना दिया। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में हरियाणा के हिस्से के पानी पर डाका डाला गया है। भाखड़ा डैम पर जिस तरह से पंजाब के सीएम भगवत मान ने पंजाब पुलिस का कब्जा करवाया है, वह संघीय ढांचे पर बहुत बड़ी चोट है। इससे हरियाणा के हितों को भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार को भी पंजाब को करारा जवाब देना चाहिए और हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए प्रस्ताव पारित करना चाहिए।

Advertisement

रामपाल माजरा ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह भाखड़ा डैम से हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाए। आज हरियाणा में पीने के पानी से लेकर सिंचाई के पानी का भारी संकट है। 45 दिन बाद भी नहरों में पानी नहीं आ रहा। हरियाणा के साथ पहले ही पानी के मामले में बड़ा अन्याय हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी पंजाब सरकार भाखड़ा नहर के पानी के मामले में नहीं मान रही है। अब वक्त आ गया है कि केंद्र सरकार हस्ताक्षर करे और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाए। जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू ने कहा कि पानी के मामले में इनेलो प्रदेश सरकार का साथ हर तरह से देगी। हरियाणा सरकार को इस मसले पर किसी तरह की कमजोरी नहीं दिखानी चाहिए। अगर सरकार कमजोर पड़ी तो हरियाणा के किसान बर्बाद हो जाएंगे और इनेलो ऐसा नहीं होने देगी। प्रदर्शन और धरने में पूर्व विधायक रामफल कुंडू, कर्ण सिंह अलेवा, कृष्ण लाठर, जयकुमार पवार, सुखबीर ढुल,पप्पू रेढू आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
×