Public Welfare राज्यसभा में किरण चौधरी ने उठाए खाद, स्वास्थ्य और अंडरब्रिज से जुड़े मुद्दे
राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने सदन में किसानों, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और रेलवे ढांचे से जुड़े कई अहम जनहित के मुद्दे उठाए। उन्होंने खरीफ सीजन में किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया जैसे उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग करते हुए इनकी जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से जवाब मांगा।
इस पर केंद्रीय उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि डीएपी और यूरिया को आवश्यक वस्तु घोषित किया गया है और इन पर उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है। राज्य सरकारों को जमाखोरी रोकने के लिए पूर्ण अधिकार प्राप्त हैं।
चौधरी ने मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य सुधार से जुड़े प्रश्न पर भी चर्चा की। इसके उत्तर में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी साझा की।
इसके अलावा, उन्होंने रेवाड़ी-राजगढ़ रेल लाइन पर लोहारू से कुशलपुरा के बीच ढाणी मनसुख के पास अंडरब्रिज निर्माण की मांग भी रखी। रेल मंत्रालय को भेजे गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए साइट निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।