पेंशन बढ़ोतरी रोकने के प्रयासों के खिलाफ प्रदर्शन 22 को
फरीदाबाद, 10 अप्रैल (हप्र)
रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बृहस्पतिवार को जिला कमेटी की विस्तारित बैठक प्रधान नवल सिंह नरवत की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय में हुई। राज्य प्रधान वजीर सिंह ने कहा कि आठवें केन्द्रीय पे कमीशन लागू होने से पहले वाले पेंशनभोगियों को पेंशन रिवाइज करने या न करने का अधिकार प्राप्त करने की लिए बजट सत्र में वित्त विधेयक पास करवाने की धोर निंदा की और 22 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने में माहिर भाजपा सरकार ने पेंशनर्स को बांटने का योजनाबद्ध तरीके से लोकसभा के बजट सत्र में गुपचुप तरीके से वित्त बिल में उक्त संशोधन करवाया है। िला प्रेस प्रवक्ता सतपाल नरवत ने कहा कि 22 अप्रैल को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया जाएगाए जिसमें सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स भाग लेंगे। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि भाजपा नीत एनडीए सरकार ने अधिकतर श्रम कानूनों को खत्म कर पूंजीपतियों के हकों में चार लेबर कोड्स बना दिया है।