भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)भिवानी के वार्ड-7 के टाईयान पाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दूषित पेयजल एवं सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सीवरेज ब्लॉकेज व दूषित पेयजल सप्लाई के कारण न केवल गलियां, बल्कि उनके घरों में भी दुर्गंध का माहौल रहता है। इसके चलते उनका जीना दूभर हो गया है। गंदा पानी पीने के कारण लोग बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र की समस्या के समाधान की तरफ जिला प्रशासन व नगर परिषद कोई ध्यान नहीं देर रहा। इसके विरोध में शनिवार को स्थानीय रोहतक गेट पर वार्ड नंबर-7 के ताईयान पाना क्षेत्र के निवासियों ने नारेबाजी कर रोष जताया।क्षेत्रवासी पूर्व इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढांडा ने कहा कि गर्मी का मौसम है, इससे डायरिया फैलने का भी भय बना हुआ है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग व नगर परिषद चेयरपर्सन व वार्ड के पार्षद से मांग की कि इस क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई व सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या से निजात दिलाई जाए।