जिन गरीबों के प्लाॅटों की रजिस्ट्री हो चुकी है, उनको दिलवायें कब्जा : कृष्णलाल पंवार
हिसार, 23 मई (हप्र)
लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने 14 शिकायतें सुनी, जिसमें से 11 का मौके पर ही समाधान किया। शेष 3 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखा। कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने डीसी अनीश यादव को निर्देश दिए कि जिन गांवों में बीपीएल श्रेणी या गरीब के प्लाटों की रजिस्ट्री हो चुकी है, उनको प्लाट का जल्द कब्जा दिलवाया जाए तथा रजिस्ट्री संबंधी कोई दिक्कत है तो उसका भी समाधान किया जाए। कैबिनेट मंत्री पंवार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को लंबित परिवादों के शीघ्र समाधान के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए, ताकि आमजन का विश्वास प्रशासन में बना रहे। इसी प्रकार शिवदत, सुशील कुमार, रमेश कुमार व कृष्ण की अरेना गोल्ड सुक-कनाट प्लेस प्रोजेक्ट, सेक्टर-25 से दुकानों के रिफंड, कब्जा संबंधी शिकायतों पर एडीसी को पेमेंट का अग्रिम चैक दिलवाने के निर्देश दिए। अनूप निवासी गांव खेड़ा रांगड़ान तहसील बास की कोटे का राशन संबंधी शिकायत पर एसडीएम नारनौंद को एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मामले में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि संबंधित की राशन सप्लाई को बंद कर दिया गया है। इसी क्षेत्र में राशन डिपो संचालकों से वसूली संबंधी शिकायत की जांच हांसी पुलिस अधीक्षक को दी गई। इसी प्रकार परमजीत सिंह उर्फ काला ठेकेदार निवासी गांव सिसाय बोलान की बकाया पेमेंट की शिकायत पर एसडीएम हांसी को मामले के निपटान के निर्देश दिए। इसी प्रकार रोहताश गुप्ता निवासी बरवाला प्रॉपर्टी आईडी संबंधी शिकायत पर नगर निगम आयुक्त को मामले की जांच करने के निर्देश दिए।