पौधारोपण से आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा स्वच्छ पर्यावरण
गुरुग्राम, 11 जून (हप्र)
विश्व पर्यावरण दिवस पर सेक्टर-34 स्थित डीपीजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में पौधारोपण अभियान चलाया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में कई तरह के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि काॅलेज की एमडी डॉ. प्रीति गहलोत के साथ डायरेक्टर आरसी कुहाड़, डीन एकेडमिक्स डॉ. मुकेश यादव, रजिस्ट्रार टीआर नरूला और काॅलेज के अनेक प्राध्यापकों ने पौधारोपण किया। डॉ. प्रीति गहलोत ने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। पौधारोपण केवल एक क्रिया नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देने की जिम्मेदारी भी है। आरसी कुहाड़ ने कहा कि हमारा संस्थान तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों को भी महत्व देता है और वृक्षारोपण इसका एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। काॅलेज के डीन डॉ. मुकेश यादव ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर पौधा एक जीवन है और एक पौधा कई लोगों को जीवन देता है। रजिस्ट्रार टीआर नरूला ने पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर टीपीओ स्वाती भारद्वाज, डॉ़ सोनू राणा, डॉ़ सपना डडवाल, रेनू वढेरा, रश्मि वर्मा, मीनाक्षी, अंजली, देवजनि बनर्जी, पुष्पांजलि, अविक्षित शर्मा, वंदना कौशिक, नेहा शर्मा, अभि बंसल, भूदेव दीक्षित, भावना कुमारी और रमेश चन्द्र मौजूद रहे।