Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘बजाओ ढोल स्वागत में’... पर थिरके लोग

रेवाड़ी, 6 अप्रैल (हप्र) हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में रविवार को पंजाबी धर्मशाला में रामनवमी पर ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद प्रो. सीएल सोनी व नव प्रेरणा के प्रधान हरीश मलिक मुख्यातिथि थे।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को स्वागत करते हुए दिनेश कपूर। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 6 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में रविवार को पंजाबी धर्मशाला में रामनवमी पर ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद प्रो. सीएल सोनी व नव प्रेरणा के प्रधान हरीश मलिक मुख्यातिथि थे। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने मानव रूप में अवतार लेकर उच्चतम मर्यादाओं को जीकर दिखाया।

संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, शिक्षाविद डॉक्टर बलबीर अग्रवाल, एचएमवीए के प्रधान राम रतन यादव वार्ड नंबर 17 की पार्षद सुचित्रा चांदना, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज व महिला प्रधान निशा सीकरी ने कहा कि यदि हम अपने घरों में रामचरितमानस का नित्य पाठ करें तो परिवारों में पिता-पुत्र, भाई-भाई व पति-पत्नी के उच्चतम आदर्श हम अपने जीवन में जी सकते हैं। सभी ने मिलकर ‘बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं’ भजन का तालियों के साथ आनंद लिया। आए हुए अतिथियों को भगवान राम, कृष्ण व शिव परिवार के चित्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में समाजसेवी राजेंद्र गेरा, प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम नंदवानी, सुदर्शन मेहंदीरत्ता, लक्ष्मी नारायण, राहुल, नयन शर्मा, किशोरी नंदवानी, लक्ष्मण दास सचदेवा व साथियों ने सहयोग किया।

Advertisement
×