दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत
हथीन, 12 जून (निस)
हथीन उपमंडल के गांव नांगल जाट के समीप दो बाइकों में भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना मुंडकटी अंतर्गत गांव लोहिना निवासी कन्हैया लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई राजेंद्र गांव नांगल जाट में काम करने के लिए 11 जून को बाइक पर जा रहा था। राजेंद्र की बाइक के पीछे दूसरी बाइक पर कन्हैया भी जा रहा था। उसी दौरान नांगल जाट के पास शनिदेव मंदिर के सामने राजेंद्र पहुंचा तो सामने से आए बाइक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर से वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। उपचार के लिए पहले फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल ले गया। वहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। पीजीआई रोहतक ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस के आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।