
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को एमओयू का आदान- प्रदान करते तुलसी हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक डॉ. गौरव गुप्ता व श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर एस राठौड़। -निस
गुरुग्राम, 23 मार्च (निस)
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने तुलसी हेल्थ केयर के साथ एमओयू साइन किया है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विषयों के विद्यार्थी तुलसी हेल्थ केयर के साथ मिलकर ऑन द जॉब ट्रेनिंग करेंगे और इस ट्रेनिंग के बाद ही उनके डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स पूरे होंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर एस राठौड़ और तुलसी हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक डॉ. गौरव गुप्ता ने एमओयू का आदान प्रदान किया।
इस उपलब्धि के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने कुलसचिव प्रो. आर एस राठौड़ और तुलसी हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक डॉ. गौरव गुप्ता को बधाई दी। श्री नेहरू ने कहा कि
विश्वविद्यालय के इस दोहरे एकीकृत मॉडल के अंतर्गत तुलसी हेल्थ केयर ऑन द जॉब ट्रेनिंग कराएगा, जबकि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के विषयों को थ्योरी पढ़ाई जाएगी। उन्होंने मनोविज्ञान के विषय में यह दूसरा एमओयू हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता जताई।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें