तांत्रिक के कहने पर महिला ने अपने बच्चे को नहर में फेंका
फरीदाबाद, 12 मई (हप्र)
पढ़ी-लिखी महिला ने तांत्रिक के कहने पर बीती रात अपने दो साल के मासूम बच्चे को आगरा नहर में फेंक दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बच्चा नहर में फेंकते हुए देख दिया।
उन्होंने बीपीटीपी थाना पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुटी है।
महिला मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है। बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि उनको रविवार देर रात को सूचना मिली कि एक महिला ने बीपीटीपी पुल के पास अपना बच्चा नहर में फेंक दिया है।
मौके पर पहुंचे महिला के पति कपिल ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके दो बच्चे हैं। जिसमें 14 साल की लड़की और दो साल का लड़का शामिल है।
लड़की का नाम मानिया और लडक़े का नाम तन्मय है। पति ने पुलिस को बताया कि मेघा मानसिक रूप से परेशान रहती है। वह किसी तांत्रिक के संपर्क में भी है। वह अपने दो साल के बच्चे को जिन्न का बच्चा बताती है।
ऐसा संभव है कि तांत्रिक के कहने पर उसने बच्चे को बीपीटीपी पुल से आगरा नहर में फेंक दिया। थाना प्रभारी के अनुसार आगरा नहर में शव की तलाश एनडीआरएफ और पुलिस की टीम कर रही हैं।
वहीं आरोपी महिला मेघा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
लोगों ने महिला को बच्चा फेंकते हुए देखा
जानकारी पाकर वह मौके पर पहुंचे तो काफी भीड़ लगी हुई थी। लोगों ने एक महिला को घेरा हुआ था। मौके पर मौजूद महिला ने पुलिस को बताया कि वह सडक़ पार करके बीपीटीपी पुल की तरफ आ रही थी तो उसने देखा कि यह महिला अपने बच्चें को नहर में फेंक रही है। आरोपी महिला की पहचान सैनिक कॉलोनी में निवासी मेघा लुकरा में रूप में हुई। किसी तरह से मेघा के पति का फोन नंबर पता करके उसको जानकारी दी गई।