Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुविधाओं के लिए मिलकर काम करें अधिकारी, पार्षद

बैठक में सुनी वार्ड की समस्याएं, मानेसर की मेयर बोलीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मानेसर की महापौर डॉ़ इंद्रजीत कौर यादव बैठक में पार्षदों की समस्याएं सुनने के बाद उनके समाधान के निर्देश देतीं हुई। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 19 मई (हप्र)

नगर निगम की मेयर डॉ़ इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि निगम के अधिकारी व पार्षदों को मिलकर काम करना होगा। एक टीम की तरह काम करके ही निगम क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकती है। निगम क्षेत्र के तीन वार्ड के पार्षदों के साथ बैठक कर उनके वार्ड की समस्याओं के बारे में जाना।

Advertisement

मेयर डॉ़ इंद्रजीत कौर यादव ने सोमवार को वार्ड 7 के पार्षद कंवर पाल, वार्ड 8 के पार्षद भूपेंद्र और वार्ड-9 की पार्षद ज्योति वर्मा के साथ बैठक कर उनके वार्ड की समस्याएं जानी। पार्षदों ने अपने अपने वार्ड में सीवर,पानी, स्ट्रीट लाइट, जोहड, नालियों की सफाई आदि समस्याओं के बारे में बताया। इस दौरान अधिकारियों ने मेयर को अवगत कराया कि इन गांवों में अधिकतर कामों के टेंडर बनाए जा चुके हैं। अप्रूवल मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मेयर ने कहा कि गांव अलियर ढाणा, बांस हरिया, बांस कुसला, सहरावन, कुकड़ौला, कासन, खोह और फाजिलवास में जौहड़ का सौंर्दीयकरण, कम्युनिटी सेंटर, फूड पंडाल, शमशान घाट का जीर्णोद्धार, पानी के पाइप बदलवाना आदि को प्राथमिकता से लिया जाए। इसी के साथ इन गांवों में स्ट्रीट लाइट लगवाना, मानसून से पहले सीवर की सफाई व पानी की सप्लाई के लिए नए बोरवैल लगाने के कामों को भी प्रथम सूची में रखा जाए। इस दौरान एक्सईएन अजय निराला, एसडीओ अनिल मलिक, एसडीओ अमन राठी, एसओ एमएस सोढ़ी मौजूद थे।

Advertisement
×