Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीएम की ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ वाली पहल से हुआ नूंह का विकास : राव इंद्रजीत

गुरुग्राम, 3 जून (हप्र) केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के रूप में बहुत अच्छी पहल की है। इस कारण देश के पिछड़े इलाकों,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नूंह में मंगलवार को ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 3 जून (हप्र)

केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के रूप में बहुत अच्छी पहल की है। इस कारण देश के पिछड़े इलाकों, खंडों व पिछड़े जिलों का विकास होना संभव हो पाया है।

Advertisement

प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का हरियाणा के जिला नूंह को भी काफी फायदा पहुंचा, जिस कारण आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत देश में जिला नूंह की रैकिंग 20वीं आई है।

केंद्रीय मंत्री मंगलवार को लघु सचिवालय, नूंह के सभागार में जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के साथ आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। जिला प्रशासन के विभागों ने कई पैरामीटर पर बहुत अच्छा कार्य किया, जिसकी बदौलत यह जिला वर्ष 2018 की 108वीं रैकिंग से उभरकर आज 20वीं रैंक पर आया है। इसमें सबसे अच्छा कार्य यह हुआ कि जिला नूंह के 100 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय बनाए गए, जिसमें लड़कियों के लिए अलग से शौचालय बनाए गए। जिले के बीचों-बीच नेशनल हाईवे निकाले गए तथा गुरुग्राम-अलवर मार्ग को फिरोजपुर झिरका तक फोरलेन बनाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। अभी जिला नूंह में विशेष फोकस कर योजनाबद्ध तरीके से और विकास कार्य करवाएं जाएंगे, ताकि आकांक्षी जिला रैकिंग में जिला नूंह प्रथम स्थानों पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग से जो भी फंड प्राप्त हो रहा है, उसे तय पैरामीटर के अनुसार विभाग वाइज खर्च करें, ताकि इस जिला को जल्द ही आकांक्षी जिला की सूची से बाहर निकाला जा सके।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार ने मिलकर इस जिला में विकास के कई नए कार्य करवाए, ढांचागत विकास को और मजबूत बनाया, जिसके परिणामस्वरूप जिला 20वीं रैंक पर आया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे जिला नूंह को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से कार्य करें। आंकड़ों के अनुसार अभी इस जिला में तेजी से टीबी के मरीज कम हो रहे हैं। करीब 56 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं।

इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एमडीए के डिप्टी सीईओ अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ सर्वजीत सिंह थापर, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीरा व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
×