Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब गुरुग्राम को असली मिलेनियम सिटी बनाएंगे : नवीन गोयल

गुरुग्राम, 27 सितंबर (हप्र) गुड़गांव से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी, महानगर जैसे तमगे तो मिल गए, लेकिन सुविधाओं में यह शहर ऐसा नहीं बन पाया है। यहां की बिजली, पानी, सफाई, सीवरेज, सड़कें,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुड़गांव से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल प्रचार करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 27 सितंबर (हप्र)

Advertisement

गुड़गांव से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी, महानगर जैसे तमगे तो मिल गए, लेकिन सुविधाओं में यह शहर ऐसा नहीं बन पाया है। यहां की बिजली, पानी, सफाई, सीवरेज, सड़कें, गलियां सब स्लम बस्तियों जैसा महसूस कराती हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करके एक बेहतर गुरुग्राम बनाना है। इसमें आप सबका साथ और आशीर्वाद जरूरी है, क्योंकि जब तक हमारी सरकार में हिस्सेदारी नहीं होगी, ये काम अधूरे रहेंगे। वह शुक्रवार को शहर में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भी गुरुग्राम में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। सीवरेज ओवरफ्लों हैं। सड़कें बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि हमारा शहर ऑल इज वैल हो, इसके लिए हमें अब चंडीगढ़ में सत्ता में भागीदारी चाहिए। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम सपनों का शहर ऐसे ही नहीं बन पाएगा। इसके लिए पसीना बहाना पड़ेगा। इसे बेहतर बनाने के लिए अब हम सब कदम मिलकर चलेंगे। सभी से मेरी यही अपील है कि इस चुनाव में ईवीएम पर 12वें नंबर पर कांच के गिलास के निशान पर वोट करके जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने कन्हई, राजीव नगर, रोज लैंड पब्लिक स्कूल हीरो होंडा चौक, सेक्टर-17 मार्केट, दयानंद कालोनी और मदनपुरी में चुनाव प्रचार किया।

Advertisement
×