Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

25 से शुरू होगा ‘नोतपा’ प्रचंड गर्मी से तपेगी धरती

कनीना, 21 मई (निस) ज्येष्ठ मास की भीषण गर्मी के दौर में रविवार 25 मई से नोतपा काल शुरू हो रहा है। इस कालखंड में सूर्य अपने प्रचंडतम ताप और तेज के साथ रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। पंचांग व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

कनीना, 21 मई (निस)

ज्येष्ठ मास की भीषण गर्मी के दौर में रविवार 25 मई से नोतपा काल शुरू हो रहा है। इस कालखंड में सूर्य अपने प्रचंडतम ताप और तेज के साथ रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। पंचांग व लोक मान्यताओं के अनुसार पखवाड़े भर का यह समय पृथ्वी पर अग्नि तत्व के चरम प्रभाव का प्रतीक है, जिसे ‘नोतपा’ कहा जाता है।

Advertisement

पंडित ताराचंद जोशी ने बताया कि नोतपा केवल मौसम का चक्र ही नहीं बल्कि यह अग्नि का व्रत है। ये समय मनुष्य, प्रकृति और पंचतत्त्वों की अग्निपरीक्षा जैसा होता है। सूर्य जब रोहिणी में प्रवेश करता है, तो आकाश अग्नि से दीप्त हो उठता है और पृथ्वी धधकने लगती है। यह तप, संयम, जलदान और प्रकृति-संरक्षण का कालखंड है, जब जीवन स्वयं को तपाकर शुद्ध करता है। नोतपा के दौरान वर्षा न हो, तो आगामी वर्षा ऋतु तीव्र, समय पर और फलदायी होती है। इस समय गांवों में तालाबों की सफाई, प्याऊ बनवाना, पक्षियों के दाने-पानी की व्यवसथा, गायों के लिए पेयजल की व्यवस्था को पुण्यदायी कार्य माना गया है। उन्होंने बताया कि तापमान 45 से 55 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। उन्होंने कहा कि ‘नो तपा’ सूर्य को प्रातः जल अर्पित करना, जलदान, छायादान करने के साथ तुलसी-नीम की पूजा की जा सकती है।

Advertisement
×