Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पेयजल की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी : मेयर

हिसार, 2 मई (हप्र) इन दिनों शहर के लगभग क्षेत्र में पेयजल की समस्या आ रही है, जिसका कारण है नहरबंदी और गर्मी। पर्याप्त जल आपूर्ति को लेकर मेयर प्रवीण पोपली ने वीरवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में शुक्रवार को जलघर में पानी डालने के लिए नहर में लगे पंप सेट। -हप्र
Advertisement

हिसार, 2 मई (हप्र)

इन दिनों शहर के लगभग क्षेत्र में पेयजल की समस्या आ रही है, जिसका कारण है नहरबंदी और गर्मी। पर्याप्त जल आपूर्ति को लेकर मेयर प्रवीण पोपली ने वीरवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी। शुक्रवार को मेयर प्रवीण पोपली अधिकारियों के साथ बालसमंद नहर पर पहुंचे, जहां जनस्वास्थ्य विभाग और एचएसवीपी विभाग द्वारा पम्प सेट द्वारा जलघरों में पानी भरने का कार्य चल रहा था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि नहर पर लगभग 10 ट्रैक्टर पंप सेट, 12 साइफन और 4 इलेक्ट्रिक पम्प सेट द्वारा जलघरों में पानी भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में पर्याप्त जल आपूर्ति के लिए प्रशासन के द्वारा सभी प्रबंध कर लिए गए है। जल्द ही शहर के जलघरों में पेयजल की आपूर्ति हेतु पर्याप्त जल एकत्रित कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात कार्य कर रहे है। जब मेयर प्रवीण पोपली नहर पर निरीक्षण पर पहुंचे इस दौरान एसडीएम ज्योति मितल भी वहां पर मौजूद थी। इसके अलावा जनस्वास्थ्य विभाग व एचएसवीपी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि अब पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी। पूरे शहर को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति होगी। एचएसवीपी से एसडीओ अनूप बूरा, जनस्वास्थ्य विभाग से जेई संजय दूहन, जेई नरेश सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
×