सिविल अस्पताल में मॉक ड्रिल, फायर उपकरण चलाने सीखाये
जींद, 25 अप्रैल (हप्र)
फायर सेफ्टी का जायजा लेने के लिए सिविल अस्पताल में शुक्रवार को मॉक ड्रिल हुई।इस दौरान फायर कर्मियों ने डेमो के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों को आग बुझाने के उपायों के बारे में जानकारी दी। अस्पताल में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों को कैसे प्रयोग में लाए जाए, इसके बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डिप्टी एमएस डाॅ. राजेश भोला, डाॅ. अरविंद, डाॅ. राजेंद्र आदि मौजूद रहे। डिप्टी एमएस डाॅ. राजेश भोला और डाॅ. अरविंद ने कहा कि हर किसी को फायर सेफ्टी उपकरणों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। अस्पताल में उपकरण तो लगाए गए हैं, लेकिन यदि हमें इन उपकरणों को चलाने की कोई जानकारी नहीं हो तो यह उपकरण जरूरत पड़ने पर हमारे किसी काम के नहीं। फायरमैन अंकित ने बताया कि आग लगने पर सबसे पहले फायर अलार्म को सक्रिय करें। फिर आग-आग चिल्ला कर आमजन को सचेत करें।
आग लगने पर लिफ्ट का न करें प्रयोग
आग लगने पर लिफ्ट का प्रयोग नहीं करें। धुएं से घिरे होने पर अपने नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें। आग लगने पर तुरंत 101/112 नंबर पर फोन करें। अगर आप धुएं से भरे कमरे में फंस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता नहीं हो तो दरवाजे को बंद कर लें और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर दें, जिससे धुआं अंदर नहीं आ सके।