Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मेवात के मुद्दों पर मुख्यमंत्री से मिले विधायक आफताब अहमद

बोर्ड परिणामों को लेकर जताई चिंता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 14 मई (हप्र)

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मेवात क्षेत्र से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को उठाया। उन्होंने हाल ही में आए हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों पर चिंता जताते हुए कहा कि जिले में केवल 45% छात्र ही पास हुए, जो कि एकमात्र आकांक्षी जिले के लिए बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यह नतीजे न केवल शिक्षा व्यवस्था की कमजोर स्थिति को दर्शाते हैं, बल्कि बेरोजगारी की समस्या को

Advertisement

भी और बढ़ाएंगे।

विधायक ने नल्हड़ स्थित शहीद हसन ख़ान मेवाती मेडिकल कॉलेज की बिगड़ती स्थिति पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि यह कॉलेज न केवल क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवा का प्रमुख केंद्र है, बल्कि इसमें डॉक्टरों, विशेषज्ञों, उपकरणों और दवाओं की भारी कमी, स्वच्छता की दुर्दशा और प्रशासनिक अनदेखी के चलते मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कॉलेज के अन्य विभागों को विकसित करने, उच्च स्तरीय निरीक्षण रिपोर्ट साझा करने, और बजट सहित सभी आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री से पंचायतों के लिए पर्याप्त बजट, फिरनी के टेंडर जारी करने और मेवात विकास बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच पीने के पानी की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्य मांगें और सुझाव

विधायक आफताब ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कुछ सुझाव भी दिए हैं। इनमेंशिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरने, जिला व खंड स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति, मंडल आयुक्त स्तर पर बोर्ड परिणामों की समीक्षा, कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं, मेवात कैडर को सशक्त कर प्रभावी रूप से लागू करने की मांग शामिल है।

Advertisement
×