मांगों को लेकर मिड-डे मील कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी, 21 अप्रैल (हप्र)
जिले की मिड-डे-मील कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं ने शहर के नेहरू पार्क में एकत्रित होकर सभा की। इस मौके पर यूनियन की प्रधान भतेरी देवी व सचिव मुनेश देवी ने कहा कि मिड-डे-मील कर्मचारी गरीब परिवारों की महिलाएं है, जिनमें काफी विधवाएं है जोकि परिवार के गुजारे के लिए काम करतीं हैं।
इन्हें बहुत कम मानदेय मिलता है। आज के महंगाई के दौर में मात्र 7000 रुपये से गुजारा करना कठिन है। यह मानदेय भी कई माह तक दिया नहीं जाता। कार्यकर्ताओं को वर्तमान में 6000 रुपये ही मिल रहे है। केंद्र सरकार के हिस्से के 1000 रुपए काफी समय से नहीं दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि साल में मात्र 10 माह का मानदेय ही मिलता है, जबकि सभी विभागों में कर्मचारियों व अन्य स्कीम वर्करों को 12 माह का वेतन या मानदेय मिलता है। जिला प्रधान ने बताया कि यूनियन की राज्य महासचिव कुसुम पांचाल के खिलाफ झूठी शिकायत देकर राजकीय कन्या हाई स्कूल पट्टी कल्याण जिला पानीपत की मुख्य अध्यापिका ने उन्हें व उनके पति को थाने में बंद करा दिया था और आधारहीन आरोप लगाकर ड्यूटी पर आने से रोक दिया। उन्होंने यूनियन की राज्य महासचिव को शीघ्र ड्यूटी पर बहाल करने की मांग की।