बिजली समस्याओं के समाधान को लेकर सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी (हप्र) : ऑल किसान खेत मजदूर संगठन के खोल ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रधान अमीर सिंह राजपुरा व रामकुमार के नेतृत्व में सैकड़ों हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन उपमंडल अधिकारी बिजली विभाग पाली गोठड़ा को सौंपा। ज्ञापन में मांग...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र) :
ऑल किसान खेत मजदूर संगठन के खोल ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रधान अमीर सिंह राजपुरा व रामकुमार के नेतृत्व में सैकड़ों हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन उपमंडल अधिकारी बिजली विभाग पाली गोठड़ा को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि गांव माखरिया, राजपुरा व ढाणी में बिजली के तार ढीले हैं और पोल टूटे हुए हैं, उनको तुरंत ठीक किया जाए। गांव राजपुरा इस्तमुरार में हरिजन चौपाल में ट्रांसफार्मर पर हैंडल लगाया जाए राजपुरा गांव में ट्रांसफार्मर पर किलम्प लगाई जाए। गांव में जो 11000 वोल्ट लाइन मकानों के उपर से गुजर रही है, उसको एंगल लगाकर मकान से दूर किया जाए। इस मौके पर सत्यपाल फौजी, मुंशीराम, योगेन्द्र सिंह, रतन सिंह, हरिश, महेन्द्र सिंह, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×