Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भिवानी में श्मशान भूमि में सुधार, सुविधाएं बढ़ाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

भिवानी, 21 मई (हप्र) दिनोद गेट स्थित श्याम बाग (श्मशान भूमि) सुधार सभा के सदस्यों ने मंगलवार को सभा के प्रधान राधा कृष्ण चावला के नेतृत्व में नगर परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 21 मई (हप्र)

दिनोद गेट स्थित श्याम बाग (श्मशान भूमि) सुधार सभा के सदस्यों ने मंगलवार को सभा के प्रधान राधा कृष्ण चावला के नेतृत्व में नगर परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और श्याम बाग में सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

सभा के प्रधान राधाकृष्ण चावला ने बताया कि श्याम बाग का क्षेत्रफल शहर के अन्य श्मशान घाटों से अधिक है, परन्तु सुविधाएं कम होने से दाह संस्कार में आने वाले लोगों को असुविधा होती है। उन्होंने बताया कि इस पुण्य स्थल का रखरखाव खर्च व सेवादारों का मासिक वेतन केवल दानी सज्जनों द्वारा दिए गए दान से किया जाता है। सभा ने नगर परिषद से मांग की कि श्मशान भूमि में दाह संस्कार के स्थान पर लगे शैड जर्जर व पुराने हो चुके हैं, इनको बदलकर नया लगाया जाये। इसके अलावा लकड़ियों के स्टोर के लिए बनी टीन की छत की हालत भी खस्ता है, उसको नया लगाया जाये ताकि बरसात के मौसम में लकड़ियां गीली न हों। शमशान भूमि परिसर की दीवारों पर पलस्तर करवा कर सौंदर्यकरण किया जाये। शमशान भूमि की चारदीवारी के साथ-साथ सीमेंट के ब्लॉक लगाकर वाकिंग ट्रैक बनाया जाये। बैठने की सुविधा के लिए 25 बेंच रखवाए जाये। पर्याप्त रोशनी के लिए हाई मास्क लाइट लगवाई जायें। इसके अलावा शीतल जल के लिए 400 लीटर की क्षमता का वाटर कूलर व शौचालय कक्ष बनाया जाए जिसको मुख्य सीवर लाइन से जोड़ा जाए। चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने सभी मांगों को उचित मान कर शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

Advertisement
×