एनआईटी, बड़खल के अफसरों, पार्षदों की बैठक
फरीदाबाद, 23 मई (हप्र)
मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्यव बैठक में डीसी के निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने डिविजन-1 व डिविजन-2 के अधिकारियों और दोनों डिविजनों के पार्षदों के साथ समन्वय बैठक की। निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने निगम के डिवीजन 1 व डिवीजन 2 के अंतर्गत एनआईटी बड़खल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और पार्षदों के साथ संयुक्त बैठक कर मानसून से पहले नालों की सफाई के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की और पार्षदों से सुझाव मांगे कि किन नालों पर सफाई का कार्य किया जा रहा है। उनके अलावा यदि किसी अन्य नाली और नाले की सफाई होनी चाहिए उसका भी ब्यौरा मांगा गया है। बैठक में पार्षदों को नालों की सफाई से संबंधित कार्य के बारे में जानकारी दी गई। अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने बताया कि निगम पार्षदों द्वारा बैठक में दिए गए सुझावों को निगम प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के साथ विचार किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सभी डिवीजन में सभी पार्षदों को निगम द्वारा नालों की सफाई से संबंधित जानकारी मीटिंग के माध्यम से अवगत कराएंगे और उनसे उनके सुझाव भी लिए जाएंगे, ताकि निगम और पार्षदों का समन्यव बना रहे और निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से
अवगत रहे।
बैठक में कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान, एसडीओ नवीन सहित पार्षद और जेई मौजूद रहे।