मेडिकल कॉलेज का नामकरण हो राव तुलाराम पर : यादव महासभा
महेंद्रगढ़, 20 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा यादव महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रमेश राव पायलट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार से मांग की है कि नारनौल क्षेत्र के कोरियावास गांव में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा अमर शहीद राजा राव तुलाराम के नाम पर ही होना चाहिए।
नारनौल के समीप नसीबपुर के मैदान में आज़ादी की पहली जंग में राजा राव तुलाराम के नेतृत्व में इस इलाके के सर्व समाज के 5 हजार क्रान्तिकारी योद्धाओं ने अपना बलिदान देकर आजादी की जंग की मशाल जलाई थी। मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद राजा राव तुलाराम के नाम पर रखने पर यह आजादी के उन महान वीर बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अन्य किसी महापुरुष एवं संत के नाम पर अन्य संस्थाएं भी खोली जा सकती हैं। राव पायलट ने कहा कि देश के शहीद किसी जाति या धर्म के नहीं होते, इस देश की धरोहर होते हैं और उनके मान सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम अगर राव तुलाराम के नाम पर न रखा गया तो पूरे अहीरवाल में भारी रोष फैलेगा और हरियाणा यादव महासभा इस तरह के किसी भी फैसले का भारी विरोध करेगी।
वहीं युवा इंकलाब संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सुरजनवास ने भी मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन की बजाय स्वतंत्रता सेनानी वीर शिरोमणि शहीद राव तुलाराम के नाम पर करने की मांग की है।