Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘रन फॉर हेल्थ’ में दौड़े महिला और पुरुष धावक

गुरुग्राम, 9 मार्च (हप्र) आज सिल्वर स्टिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर- 87 ने एक दौड़ का आयोजन किया जिसका नाम ‘रन फॉर हेल्थ’ रखा गया। इस दौड़ में न केवल गुरुग्राम एवं आसपास के जिलों एवं प्रदेशों से भी लोगों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को सेक्टर- 87 के सिल्वर स्टिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित ‘रन फ़ॉर हेल्थ दौड़’ में भाग लेते लोग। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 मार्च (हप्र)

आज सिल्वर स्टिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर- 87 ने एक दौड़ का आयोजन किया जिसका नाम ‘रन फॉर हेल्थ’ रखा गया। इस दौड़ में न केवल गुरुग्राम एवं आसपास के जिलों एवं प्रदेशों से भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं 1200 लोगों ने अपना नाम रजिस्टर कराया। इस दौड़ को तीन भागों में बांटा गया 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवं 3 किलोमीटर। तीनों श्रेणियां के लिए महिला एवं पुरुष धावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रातः 6:30 बजे मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर वीके गुप्ता एवं उनकी पत्नी ममता गुप्ता ने झंडी दिखाकर यह मैराथन शुरू करवाई। पुलिस की गाड़ियां एवं अस्पताल की एंबुलेंस धावकों की सुरक्षा में साथ-साथ रहीं। प्रत्येक श्रेणी में दौड़ में नंबर एक नंबर दो एवं नंबर तीन को असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर पुलिस वीरेंद्र सिंह सैनी ने प्रशस्ति पत्र देकर

Advertisement

सम्मानित किया।

Advertisement
×