गांवों को आत्मनिर्भर बनाना सीएम की प्राथमिकता में शामिल : कर्मवीर सैनी
जींद (जुलाना), 24 अप्रैल (हप्र)
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं हरियाणा कान्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने कहा कि प्रदेश के गांवों को आत्मनिर्भर बनाना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्राथमिकता में शामिल है।
इसी सोच के चलते मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों को पहले से ज्यादा अधिकार दिये हैं, ताकि ग्राम के चुने हुए प्रतिनिधि पंच,सरपंच,ब्लाक व जिला परिषद सदस्य उत्साह के साथ सरकार की नीतियों को धरातल पर लागू करते हुए अपने गांव में विकास की गति दे सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को सीएम नायब सैनी ने पंचकूला में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों को गांवों को मजबूत बनाने और नशामुक्त गांव करने का आह्वान भी किया है, क्योंकि जब गांव मजबूत होंगे, तभी देश मजबूत होगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री जागृत पुरस्कार योजना का शुभारंभ किया गया है।