ड्रग्स की प्रवृत्ति रोकने के लिए मिलकर करें प्रयास
रेवाड़ी, 28 मई (हप्र)
ग्रामीणों की शिकायतों को उनके घर-द्वार पर निपटाने के लिए बुधवार शाम जिला प्रशासन ने गांव बोडिया कमालपुर के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों को डीसी व एसपी ने सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी देरी के प्रशासन के समक्ष रात्रि ठहराव कार्यक्रम में रख सकते हैं और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान एसपी हेमेन्द्र मीणा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की प्रवृत्ति को हर हाल में रोकना है। इसके लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके। उन्होंने गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
ग्राम पंचायत की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र मीणा का स्वागत करते हुए विकास कार्यों से संबंधित मांगों की जानकारी दी।
गोलवा में भी कार्यक्रम आयोजित
नारनौल (हप्र) :
जिला प्रशासन ने मंगलवार को गांव गोलवा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान डीसी डा. विवेक भारती तथा एसपी पूजा वशिष्ठ ने ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद किया तथा समस्याएं सुनीं। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की सांस्कृतिक टीमों ने रागिनियों के माध्यम से सरकार की नीतियों की जानकारी दी। इस मौके पर जिला प्रशासन तथा ग्रामीणों के बीच एक वालीबॉल मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन
भी किया गया।