कारोबारी से एक करोड़ रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी काबू
फरीदाबाद, 23 मई (हप्र)
अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रंकित उर्फ रितिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना सारन में यश अरोड़ा निवासी न्यू जनता कॉलोनी ने दी शिकायत में बताया कि उसके पिता किसी काम से हरिद्वार गये हुए थे, जहां उनके पास रंकित नाम के युवक का कॉल आया और एक करोड़ की रंगदारी मांगी और पैसे न देने की सूरत में गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद उसी रात को दो युवकों ने उनके घर की घंटी बजाई और गाली-गलौज करने लगे तथा इसके बाद घर के गेट पर गोलियां चलाई और वहां से चले गये। शिकायत पर संबंधित धाराओ में पुलिस थाना सारन में मामला दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने मामले मे कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रंकित उर्फ रितिक निवासी गाजीपुर डबुआ को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ मे सामने आया कि उसने सह-आरोपी कमल की पत्नी के फोन का प्रयोग कर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। आरोपी ने इलाके मे अपनी धाक जमाने व हवाबाजी के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से 50 हजार रुपये, 22 कारतूस व एक खाली मैगजीन बरामद हुई है।