फर्जीवाड़ा कर बेची जमीन, 3 पर केस
फरीदाबाद, 2 मई (हप्र)
फर्जी मुख्तयारनामे से जमीन बेचने पर सेक्टर-12 सेंट्रल थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव बादशाहपुर निवासी रोहताश ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष-2021 में उसने नीना भाटिया और एसडी मनचंदा से गांव पलवली के रकबे में 60 वर्ग गज जमीन खरीदी थी, जिस पर उसने एक दुकान व कार्यालय बनाया हुआ है। आरोप है कि उसी जमीन को कुछ लोगों ने फर्जी मुख्तयारनामे से माता अमृतानंद हॉस्पिटल को बेच दिया। जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि सेक्टर-20 के फ्रेंडस कालोनी निवासी अमित सिंगला, मोहब्बताबाद के गांव पावटा निवासी रविंदर कुमार, प्रेम सैनी निवासी घड़ी मोहल्ला, ओल्ड फरीदाबाद ने मिलीभगत करके एसडी. मनचंदा और नीना भाटिया के जाली हस्ताक्षर करके फर्जी लोगों के जरिए प्राॅपर्टी को धोखे से माता अमृतानंद हॉस्पिटल को बेच दिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दी और शिकायत के आधार पर थाना सेंट्रल पुलिस ने तीनों आरोपियों अमित सिंगला, रविंदर कुमार और प्रेम सैनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।