नये अस्पताल के लिए तलाशी जा रही जमीन : आरती राव
रेवाड़ी, 18 मई (हप्र) स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि जिला की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर व दुरुस्त करने के लिए वे गंभीरता से प्रयास कर रही है। जिले का नागरिक अस्पताल मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छोटा...
Advertisement
रेवाड़ी, 18 मई (हप्र)
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि जिला की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर व दुरुस्त करने के लिए वे गंभीरता से प्रयास कर रही है। जिले का नागरिक अस्पताल मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छोटा पड़ने लग गया है। इसलिये नये अस्पताल के लिए जमीन तलाशी जा रही है। चिन्हित तीन स्थानों पर अधिकारियों को भेजकर इसे अंतिम रूप देने के निर्देश दिये गए हैं। उम्मीद है कि इन तीनों में से एक स्थान फाइनल हो जाएगा।
Advertisement
उक्त विचार आरती राव ने रविवार को अपने गांव रामपुरा स्थित आवास पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में व्यक्त किये। आरती राव ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों को दो टूक समझा दिया गया है कि बड़ी बीमारियों को छोड़ मरीज को अन्यत्र रेफर नहीं करेंगे। जो भी मरीज रेफर किये जाएंगे वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर ही रेफर किये जा सकते हैं।
Advertisement
×