भद्दे गानों पर खाप ने जताया रोष, कहा-बने सेंसर बोर्ड
जींद, 16 अप्रैल (हप्र)
हैबतपुर गांव के ग्रामीण सचिवालय में बुधवार को माजरा खाप पंचायत की बैठक में लवमैरिज, लिव इन रिलेशनशिप जैसे कानूनों और ऊंची आवाज में डीजे बजाने का विरोध किया गया। बैठक में समाज को नशामुक्त बनाने पर भी जोर दिया गया। खाप प्रधान गुरविंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि लव मैरिज में माता और पिता की सहमति नहीं होने से बड़े फसाद और कई बार तो जघन्य अपराध तक हो रहे हैं। लिव इन रिलेशनशिप का कानून पूरी तरह समाज विरोधी और असभ्य है। माजरा खाप इन कानूनों का विरोध करती है। डीजे पर अश्लील गाने बजते हैं, जो पूरे समाज को शर्मसार करते हैं। ऐसे गानों के मामले में सरकार किसी की नहीं सुनती। हजारों भद्दे एवं अश्लील गाने सोशल मीडिया में चल रहे हैं। केवल दर्जन भर गाने काटने से काम नहीं चलेगा। सभी गायकों केभद्दे गाने डिलीट करने चाहिए। ऐसे पुराने गायक कलाकारों का एक सेंसर बोर्ड बनाना चाहिए, जो हरियाणा की संस्कृति का ज्ञान रखते हों। माजरा खाप पंचायत ने फैसला लिया कि 20 अप्रैल को दाडन खाप के चबूतरे पर पालवां गांव आ रहे सीएम नायब सैनी को इन कानूनों के विरोध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। सीएम से खाप पंचायतें दो बार इन कानून के सिलसिले में मिल चुकी हैं, मगर अब तक इन मुलाकातों का कोई नतीजा नहीं निकला है।