Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अपने जोन में जीरो वेस्ट के लिए काम करें जॉइंट कमिश्नर : निगमायुक्त

सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को आयोजित बैठक में दिए निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 19 मई (हप्र)

फरीदाबाद निगम के कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने आज सफाई विभाग के साथ बैठक की। बैठक में निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी ज्वाइंट कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने जोन में कम से कम 5000 घरों की आबादी वाली कॉलोनी को जीरो वेस्ट कालोनी बनाने के प्लान पर कार्य करेंगें ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास सफल हो सके।

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मथुरा रोड और बाईपास मुंबई बड़ोदरा के बीच सेक्टर 37 और सेक्टर 4 तक स्वीपिंग का एस्टीमेट भी जल्द तैयार कराकर सरकार के पास भिजवाने का काम करेंगे।

इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कहा कि एसडब्ल्यूएम पोर्टल के सभी नियम को ध्यान रखते हुए उस पर जीपीएस सिस्टम कर्मचारियों की हाजिरी प्रोसेसिंग इत्यादि रिपोर्ट को अपलोड करते रहे। साथ ही उन्होंने शहर से जगह जगह पड़े कूड़े के ढेरों को हर रोज हटाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कूड़ा उठाने वाली कंपनी ठीक कार्य नहीं करेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे सफाई के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों को ध्यान में रखें तभी निगम में पारदर्शिता बेहतर हो पाएगी।

बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर डॉ. विजयपाल यादव, टेक्निकल एडवाइजर अनिल मेहता, निगम स्वास्थ्य अधिकारी नीतीश परवाल, कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान, सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लों सहित सैनिटेशन टीम से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×