Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जजपा जल्द घोषित करेगी नया संगठन : जिला प्रभारी

गुरुग्राम, 1 अप्रैल (हप्र) जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिले के नवनियुक्त प्रभारी राज सिंह दहिया व दिनेश डागर भी पहुँचे, यहाँ पहुँच कर उन्होंने सबसे पहले जिले के सभी कार्यकर्ताओं से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में मंगलवार को जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यकर्ता संगठनात्मक बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 1 अप्रैल (हप्र)

जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिले के नवनियुक्त प्रभारी राज सिंह दहिया व दिनेश डागर भी पहुँचे, यहाँ पहुँच कर उन्होंने सबसे पहले जिले के सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया तथा गत दिनों पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए निर्णयों से सभी को अवगत करवाया, सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति दिखाते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान का जो निर्णय होगा उसका सभी सम्मान करेंगे वे जिसको भी जिम्मेवारी देंगे सभी उसके साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

Advertisement

प्रभारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी जल्द ही अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर मजबूत संगठन बनाने का काम करेंगी। आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 अप्रैल को ताऊ देवीलाल को जननायक ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि के अवसर पर जजपा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। आज की बैठक के फरीदाबाद जिले के प्रभारी रिशीराज राणा, पूर्व विधायक गंगाराम, दलबीर धनखड़, सुरेंदर ठाकरान, दीपचंद चेयरमैन, अमरनाथ जेई, नरेंद्र दहिया, सतबीर लाकड़ा, किरण कांडपाल, शमशेर डागर, दीपक यादव मोहम्मदपुर, बिजेंद्र रावत, सतीश राघव, अख्तर अली, रामनिवास फौजी, संदीप कुंडू, सन्नी कटारिया, दीपक राठी, डॉ गगनदीप, दीपक डागर, नागेंद्र डागर, महमूद अंसारी, पवन धनकोट, मुबारिक गुरुग्राम जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Advertisement
×