Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

झामरी की बहू सविता ने संभाला नजफगढ़ जाेन चेयरमैन का पदभार

झज्जर, 4 जून (हप्र) गांव झामरी की बहू सविता पवन शर्मा ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम के नजफगढ़ जोन के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। उनके पदभार संभालने पर गांव झामरी में मिठाइयां बांटकर खुशी मनायी गई। गांव के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सविता पवन शर्मा। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 4 जून (हप्र)

गांव झामरी की बहू सविता पवन शर्मा ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम के नजफगढ़ जोन के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। उनके पदभार संभालने पर गांव झामरी में मिठाइयां बांटकर खुशी मनायी गई। गांव के लोग सविता पवन शर्मा की इस उपलब्धि पर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि सविता शुरू से ही सक्रिय राजनीति का हिस्सा रही है। वर्तमान समय में वह दिल्ली नगर निगम के वार्ड-124 से पार्षद है और उनके पति उनसे पहली योजना में पवन शर्मा पार्षद रह चुंके है। सविता पवन शर्मा की इस उपलब्धिक पर सभी ने दिल्ली की भाजपा सरकार का आभार जताया है। झामरी के सरपंच मंगल पहवान, पूर्व सरपंच बलजीत और रोहतास, झज्जर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेश झामरी, मास्टर सत्यनारायण शर्मा, अशोक, संजय सिंह, सोमबीर शर्मा, रूप चंद, खुशीराम प्रजापत, वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र कौशिक, बिजेन्द्र साकलान, जयपाल शर्मा, राजपाल शर्मा ने सविता के नजफगढ़ जोन का चेयरमैन नियुक्त करने पर बंधाई दी है और इसे सरकार का उचित फैसला बताया है। उनका कहना है कि निश्चित तौर पर सविता पवन शर्मा अपने काम को मेहनत,लग्न और निष्ठा के साथ करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति से न सिर्फ गांव और क्षेत्र का सम्मान हुआ है बल्कि उसक गौरव भी बढ़ा है।

Advertisement

Advertisement
×