झज्जर : कासनी से ढाकला मार्ग का होगा कायाकल्प, 97 लाख मंजूर
झज्जर, 5 मई (हप्र)
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ की पहल पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने कासनी से ढाकला सड़क मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्य को मंजूरी प्रदान की है। इस कार्य पर लगभग एक करोड़ 97 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। यह कार्य पूरा होने पर कासनी, चांदोल लीलाहेडी सहित झाड़ली से आवागमन करने वाहन चालकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा का आभार व्यक्त किया है। इधर कासनी, चांदोल और ढाकला के लोगों को अपनी पुरानी मांग के पूरी होने की जैसे ही जानकारी मिली तो सभी ने खुशी जताई और धनखड़ का धन्यवाद किया। छोटू कासनी, अजीत पहलवान कासनी शमशेर कासनी ने कहा कि ओपी धनखड़ की जो भी जिम्मेदारी क्षेत्र के लोगों ने लगाई, वह उसको पूरा कराके ही दम लेते हैं। झज्जर से कोसली तक सड़क बढ़िया बनवा दी। हलके के दूसरे सड़क मार्ग सुधार दिए।
इस मामले में अजीत सरपंच चांदौल, भीमसिंह पूर्व सरपंच चांदौल ने कहा कि कासनी ढाकला सड़क मार्ग का सुधारीकरण और चौड़ीकरण होने से आसपास के कई गांवों को फायदा मिलेगा। धनखड़ ने ये एक नंबर का काम करा दिया।
प्रताप साहब ढाकला, महेंद्र कोच, जय भगवान, बिसम्बर, बेद सिंह, सतनाम नम्बरदार सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि धनखड़ ने जिस काम की हां कर दी, समझो वो काम जरूर होगा। सतनाम नम्बरदार ने कहा कि धनखड़ की खासियत है कि झूठी हां नहीं करते, जो कहते हैं वो पूरा करते हैं।