जाट समाज ने किया सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति की नई कार्यकारिणी का अभिनंदन
फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हप्र)
जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति जनकपुरी दिल्ली की नई कार्यकारिणी का भव्य अभिनंदन किया गया। जाट समाज के लोगों ने उन्हें पुष्प माला और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट समाज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजीत सिंह दहिया ने की। इस अवसर पर सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति जनकपुरी के अध्यक्ष कप्तान सिंह, प्रो. श्याम सिंह चेयरमैन, संयुक्त सचिव एसएस सोलंकी, शिवराम तेवतिया संयुक्त सचिव, समिति के सदस्य ओमप्रकाश राठी, उम्मेद सिंह गिल, सुरेश नंदल, अरविंद पाल दहिया, सूरजमल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन टीपी सिंह, मैनेजर श्याम सिंह तेवतिया, स्थायी चेयरमैन एजुकेशन कमेटी वीके नैन सहित दिल्ली के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर जाट समाज के महासचिव एचएस मलिक ने कहा कि कोई भी समाज जो एकजुटता से चलता है तो वह ज्यादा फलीभूत होता है।
सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने कहा कि उनकी समिति दिल्ली में अनेक शिक्षण संस्था चलाकर देश के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतू छात्र.छात्राओं को शिक्षा देने के लिए संकल्पित है।