वैश्विक भू चुनौतियों से निपटने को अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू
गुरुग्राम, 24 मार्च (हप्र)
पंचायती राज मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर अपने भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यक्रम और हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (एचआईपीए) के सहयोग से ‘भू प्रशासन पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला’ का आज शुभारंभ किया गया। हिपा परिसर में 24 से 29 मार्च तक चलने वाली इस कार्यशाला में 22 देशों के 44 कार्यकारी अधिकारियों के साथ-साथ भारत सरकार और हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भागीदारी करेंगे।
कार्यशाला के पहले दिन के शुभारंभ सत्र को संबाेधित करतने वालों में केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्रालय अतिरिक्त सचिव सुशील कुमार लोहानी, अतिरिक्त सचिव विदेश मंत्रालय विराज सिंह, गुरुग्राम के मंडल आयुक्त एवं हिपा के महानिदेशक आरसी बिधान, संयुक्त सचिव आलोक प्रेम नागर, भारत के महासर्वेक्षक हितेश मकवाना, अध्यक्ष ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया स्मित शाह, एचआईपीए की अतिरिक्त निदेशक डॉ. नीरजा मलिक, सहायक निदेशक सुश्री रेखा दहिया शामिल हैं। कार्यशाला में 22 देशों-तुर्कमेनिस्तान, कोलंबिया, जिम्बाब्वे, फिजी, माली, लेसोथो, सिएरा लियोन, वेनेजुएला, मंगोलिया, तंजानिया, उज्बेकिस्तान, इक्वेटोरियल गिनी, किरिबाती, साओ टोमे और प्रिंसिपे, लाइबेरिया, घाना, आर्मेनिया, होंडुरास, इस्वातिनी, कंबोडिया, टोगो और पापुआ न्यू गिनी—के 44 वरिष्ठ अधिकारी भू प्रशासन पर सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करेंगे।